Cm Dhami On Disaster

Cm Dhami On Disaster : आपदाओं पर सीएम धामी का बयान, राहत बचाव कार्य हो प्राथमिक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Cm Dhami On Disaster : उत्तराखंड में आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि राज्य आपदा के दृष्टिगत काफी संवेदनशील है और उत्तराखंड में आपदा जैसी स्थिति किसी न किसी रूप में हर साल आती है। ऐसे में इन आपदाओं को रोकना संभव नहीं है लेकिन राहत बचाव कार्य प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

Cm Dhami On Disaster

Cm Dhami On Disaster : आपदा रोकना संभव नहीं

सीएम धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इंटरनेशनल कॉन्क्लेव ऑन यूज ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी इन डिजास्टर मैनेजमेंट की कार्यशाला में कहा की 2013 में केदारघाटी में आई आपदा की वजह से व्यापक स्तर पर जन धन की हानि हुई थी और इस आपदा से सरकार ने काफी कुछ सबक लिया। इस आपदा के बाद केंद्र और राज्य की सरकार ने तमाम क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया।

Cm Dhami On Disaster

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आपदा विभाग राज्य में आई अपदाओं से अनुभव लेते हुए अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर एक ऐसा सिस्टम डिवेलप करें जिससे आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य समेत अन्य हिमालय राज्य में आने वाली आपदा के दौरान हो रहे इस कार्यशाला का कुछ फायदा मिल सकें।

 

Cm Dhami On Disaster

 

ये भी पढ़ें : गैस चोरी की शिकायत का विभागीय टीम ने लिया संज्ञान, जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published.