Glacier Broke In Kedarnath Route

Glacier Broke In Kedarnath Route : केदारनाथ पैदल मार्ग पर टूटा ग्लेशियर, आवाजाही बंद

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन रुद्रप्रयाग लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Glacier Broke In Kedarnath Route : उत्तराखंड के मौसम में हुए बदलाव के बाद जहां कई जिलों में बारिश से ठंड बढ़ गई है तो वहीं केदारनाथ में लगातार बर्फबारी जारी है। ऐसे में केदारनाथ पैदल मार्ग के भैरव गदेरा में आज ग्लेशियर टूट गया। ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया और आवाजाही भी बंद हो गई।

 

Glacier Broke In Kedarnath Route

Glacier Broke In Kedarnath Route : यात्रा रूट बंद

केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा के पास भारी मात्रा में ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग का हिस्सा क्षतिग्रसत हो गया और फुटपाथ पर आवाजाही भी रोक दी गई है। उखीमठ के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा का कहना है कि केदारनाथ में बर्फबारी लगातार जारी है और आज ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया है।

Glacier Broke In Kedarnath Route

बता दें कि 25 अप्रैल से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को देखते हुए बर्फ हटाने का काम चल रहा है लेकिन बीते 2 दिनों से बर्फबारी होने से मुश्किलें बढ़ गई है।

 

Glacier Broke In Kedarnath Route

 

ये भी पढ़ें : आपदाओं पर सीएम धामी का बयान, राहत बचाव कार्य हो प्राथमिक

Leave a Reply

Your email address will not be published.