Cm Dhami Thanked Pm Modi

Cm Dhami Thanked Pm Modi : केंद्र से प्रदेश को मिले 1322 करोड़, सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Cm Dhami Thanked Pm Modi : केंद्र ने उत्तराखंड को टैक्स ट्रांसफर के रूप में 1322 करोड रुपए की धनराशि दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1322 करोड रुपए की किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।

 

Cm Dhami Thanked Pm Modi

Cm Dhami Thanked Pm Modi : परवान चढ़ेगी योजनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से मिली टैक्स ट्रांसफर के रूप में 1322 करोड रुपए की किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन पैसों से विकास योजनाएं परवान चढ़ेगी।

Cm Dhami Thanked Pm Modi

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पैसों से राज्य में चल रही अनेक विकास योजनाओं का काम सुगमता से चलेगा और योजनाओं को पूरा करने में भी धन की कमी नहीं होगी।

 

Cm Dhami Thanked Pm Modi

 

ये भी पढ़ें : युवक की मौत पर बवाल, हिरासत में 50 से अधिक लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.