Imposed Section 144 In Belda

Imposed Section 144 In Belda : युवक की मौत पर बवाल, हिरासत में 50 से अधिक लोग

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन राजकाज राजनीति हरिद्वार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Imposed Section 144 In Belda : रुड़की के बेलड़ा गांव में युवक की मौत का मामले को लेकर में विरोध लगातार बढ़ रहा है बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है और बवाल करने वाले 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।

 

Imposed Section 144 In Belda

Imposed Section 144 In Belda : बाइकें कब्जे में

बेलड़ा गांव में पुलिस ने युवक की मौत के मामले को लेकर हुए बवाल के बाद गांव में धारा 144 लागू करते हुए 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि करीब 40 बाईके भी कब्जे में ले ली गई है। बता दें की रविवार रात को रुड़की से वापस जा रहे टेंट की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई थी। कर्मचारी का शव ट्रैक्टर ट्रॉली के पास पड़ा मिला था जिसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने युवक की हत्या बता कर सोमवार को कोतवाली का घेराव किया और भीड़ ने आरोपी पक्ष के घर पर तोड़फोड़ भी की।

Imposed Section 144 In Belda

लेकिन जब पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। जिसमें 2 इंस्पेक्टर एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रशासन ने गांव में बवाल को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है।

 

Imposed Section 144 In Belda

 

ये भी पढ़ें : व्यापारी सम्मेलन का सीएम पुष्कर ने किया शुभारंभ, व्यपारियों को बताया भाजपा का ब्रांड एंबेसडर

Leave a Reply

Your email address will not be published.