CM's Meeting For Tourism

CM’s Meeting For Tourism : टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सीएम की कारोबारियों के साथ बैठक

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पर्यटन मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

CM’s Meeting For Tourism : प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजधानी देहरादून में राउंड टेबल डिस्कशन का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम धामी ने होटल कारोबारियों के साथ पर्यटन को लेकर चर्चा की और फीडबैक भी लिया।

CM’s Meeting For Tourism : 

CM's Meeting For Tourism

कारोबारियों से फीडबैक : 

सीएम धामी के साथ सभी होटल व्यवसायियों ने एक राउंड टेबल डिस्कशन किया और इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चर्चा हुई और इसमें सीएम के साथ पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। होटल कारोबारियों से फीडबैक भी लिया गया। वहीं सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी योजनाओं पर तेजी से काम हो इसके लिए एक कमेटी का गठन होगा। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी सदस्य तो सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम अध्यक्ष होंगी।

CM's Meeting For Tourism

CM’s Meeting For Tourism : इसके अलावा उन्होंने कहा कि पर्यटन की संभावना को लेकर जो भी सुझाव मिले हैं उनको कार्य योजना में शामिल किया जाएगा। वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया प्रदेश का राजस्व पर्यटन से बढ़ता है और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। ऐसे में होटल कारोबारियों और निवेशकों से सुझाव लिए गए।

CM's Meeting For Tourism

ये भी पढ़ें : भारी विरोध के चलते अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम लौटी बैरंग

Leave a Reply

Your email address will not be published.