Containment Zone In Dehradun :

Containment Zone In Dehradun : राजधानी देहरादून के दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

उत्तराखंड देहरादून विशेष
News Uttarakhand

Containment Zone In Dehradun :  राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले सामने आये हैं और दो जगहों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया है। दरअसल देहरादून के FRI में आईएफएस 11 अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। है। जिसके बाद देहरादून डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने एफआरआई में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। इसके साथ ही पूरे इलाके में प्रभावी सर्विलांस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। इतना ही नहीं देहरादून के सहस्त्रधारा में तिब्बतन कॉलोनी को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां अभी तक सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।

Containment Zone In Dehradun :

Containment Zone In Dehradun :

Containment Zone In Dehradun

डीएम के निर्देश :

Containment Zone In Dehradun :  वहीं देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने इन दोनों इलाकों में सैंपलिंग कराके मॉनिटरिंग कराने निर्देश दिए हैं साथ ही क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के निर्देश भी दे दिए हैं। इसके साथ ही पूूरे इलाके के लोगों को सावधानी बरतते हुए अपने घरों में ही रहने की अपिल की है और मास्क के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी का पालन करने का अनुरोध किया है।

Containment Zone In Dehradun

ये भी पढ़ें : प्रदेश में भाजपा का घोषणा पत्र और चुनाव की तैयारियों पर मंथन

Leave a Reply

Your email address will not be published.