Deepak Rawat On Water Shortage : गर्मी शुरू होने के साथ ही हल्द्वानी समेत कुमाऊं मंडल में पेयजल की किल्लत भी शुरू होने लग गई है। ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
Deepak Rawat On Water Shortage : दीपक रावत ने ली बैठक
पेयजल की समस्या को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक ली। दीपक रावत ने अधिकारियों को पानी की समस्या दूर करने के आदेश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मानकों के अनुरूप पानी की सप्लाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय समय पर कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए और संबंधित अधिकारी निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के सीजन में पानी की मांग बढ़ जाती है ऐसे में संस्थान के अधिकारियों को मौसम का ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विभागों के सभी कर्मचारियों को नजर बनाई रखनी चाहिए जिससे कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पाइप लाइनों में पानी का लीकेज हो रहा है उन्हें शीघ्र मरम्मत कराई जाए ताकि आम जनमानस को पानी की परेशानी से जूझना न पड़े।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल, हालात का जायजा लेने कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी