Food Security Department Inspection

Food Security Department Inspection : मिलावटखोरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसी नकेल, नोटिस जारी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पौड़ी गढ़वाल मिशन २०२२ राजकाज विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Food Security Department Inspection : पौड़ी में खाद्यान सामग्री में हो रही मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिये अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम हरकत में आ गई है। यहां शहर की विभिन्न किराने की दुकानों से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 9 अलग अलग दलों के सैंपल लिये हैं।

Food Security Department Inspection :

Food Security Department Inspection

इस जांच में ये पता लग पाये कि खाद्य सुरक्षा के मानको में लिये आखिरकार लिए गये दलों के सैंपल तय मानकों पर खरे उतरते भी हैं या नहीं। दरअसल अब तक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मिलवाटखोरी पर नकेल कसने के लिये कई अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल भी जांच के लिये लैब भिजवा चुकी है। जबकि कई दफा मानको पर सैंपल के खरा न उतर पाने खाद्य सामग्री को बेच रहे विक्रेताओं को नोटिस भेजकर खाद्य सुरक्षा विभाग लाखों रुपये का जुर्माना भी अब तक वूसल चुकी है।

Food Security Department Inspection

Food Security Department Inspection : वहीं लगातार जारी इस अभियान में अब और तेजी लाई जा रही है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मानकों के अनुरूप सेम्पल न मिलने में उचित कार्यवाही भी की जा रही है।

Food Security Department Inspection

ये भी पढ़ें : देश को मिला पहला हिमालयन स्पाइस गार्डन, उत्तराखंड के सौनी में हुआ तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published.