Harda On CBI Notice

Harda On CBI Notice : स्टिंग मामले में CBI का हरदा को नोटिस, हरदा बोले- चोरी डकैती भी हमारे घर और मुजरिम भी हम

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Harda On CBI Notice : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण का मामला एक बार फिर ,एक्टिव हो गया है…. दरअसल मामले में सीबीआई कोर्ट ने हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक मदन सिंह बिष्ट और उमेश कुमार को नोटिस भेजा है जिसमें वॉइस सैंपल लिया जायेगा।

Harda On CBI Notice :

Harda On CBI Notice

2016 में अपने ही विधायकों द्वारा बागी होने के बाद जख्मी हुए हरीश रावत के जख्म अभी पूरी तरीके से भरे भी नहीं थे कि एक बार फिर सीबीआई ने उन जख्मों को हरा कर दिया है. दरअसल हरीश रावत स्टिंग प्रकरण में सीबीआई कोर्ट ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत, मदन सिंह बिष्ट, उमेश कुमार को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस वॉइस सैंपल लेने के लिए जारी किया गया है, जिसके बाद से ही सियासी हलचल एक बार फिर से तेज हो चली है।

Harda On CBI Notice :

Harda On CBI Notice

वहीँ सीबीआई द्वारा नोटिस जारी करने को लेकर हरीश रावत ने भी खुलकर अपने दुख को बयां किया है. हरदा का कहना है कि चोरी डकैती भी हमारे घर पर पड़ी और मुजरिम भी हम ही हैं, यह सब सत्ता का खेल है. यही नहीं हरदा ने कहा कि सीबीआई कोर्ट से नोटिस मिलने पर कानून का पालन किया जाएगा जो सहयोग मैं कर सकता हूँ वो करूँगा।

ये भी पढ़ें  : यात्रियों से भरी कार गहरी खाई में गिरी, हादसे में आठ की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.