Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain

Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain : आफत की बारिश से मसूरी में भारी नुकसान

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून पर्यटन
News Uttarakhand

Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain : आज पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण झड़ीपानी में बारिश आफत बनकर बरसी है। यहां कई मलवा और बारिश का पानी आने से मकानों की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रशासन द्वारा मौके का निरीक्षण कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain : 

Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain

दुर्घटना का भय : 

दरअसल भारी बारिश के कारण पहाड़ों की रानी मसूरी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और सड़कों पर लगातार मलबा आने से कई बार मार्ग बाधित हो चुका है साथ ही गलोगी पावर हाउस के निकट पहाड़ी से लगातार मलवा गिरने से मार्ग बाधित होने के कारण आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लगातार दुर्घटना का भय बना हुआ है। इसके साथ ही झड़ीपानी के कई मकानों में बारिश का पानी और मलवा आ गया।

Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain

Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain : वहीं स्थानीय लोंगों का कहना है कि देर रात को हो रही भारी बारिश के चलते उनके घर के अंदर पानी और मलवा आ गया। जिससे घर में रखा कीमती सामान खराब हो गया।

Heavy Damage In Mussoorie Due To Rain

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने की आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक, निर्देश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.