High Alert In Corbett : दीवाली के त्योहार को लेकर कॉर्बेट लैंडस्केप में अलर्ट जारी हो गया है और वनकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द हो गई है। इतना ही नहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर वन प्रभाग और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में वनकर्मियों को सघन चेकिंग और गश्त करने के निर्देश भी जारी हो गए है।
High Alert In Corbett : सघन चेकिंग के निर्देश हुए जारी
दीवाली के समय उल्लू और जंगली जानवरों के शिकार की आशंका बढ़ जाती है। खासकर की शिकार के मामले में हल्द्वानी, काशीपुर और रामनगर के क्षेत्र अति संवेदनशील है। ऐसे में शिकार की आशंका को देखते हुए सीटीआर निदेशक डॉ धीरज पांडेय ने वनकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए है।
High Alert In Corbett : रामनगर एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है कि वन क्षेत्र सीमाएं खुली होने के चलते वनकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है और वनकर्मियों की छुट्टी भी रद्द की गई है ताकि वनकर्मी सघन चेकिंग कर सकें।
ये भी पढ़ें : प्रसिद्ध मंदिर से अज्ञात लोगों ने चांदी के नाग को किया चोरी, मुकदमा दर्ज