HMT Factory In Uttarakhand

HMT Factory In Uttarakhand : बंद पडी एचएमटी फैक्ट्री की जमीन उत्तराखंड सरकार को हुई हस्तांतरित, सीएम ने जताया आभार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजनीति
News Uttarakhand

HMT Factory In Uttarakhand  : उत्तराखण्ड सरकार को एचएमटी की 45.33 एकङ जमीन मिल गई है, भारी उद्योग मंत्रालय ने इसका आदेश कर दिया है। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है।

HMT Factory In Uttarakhand : HMT Factory In Uttarakhandजताया आभार :

सीएम धामी ने केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा है कि “पूर्व में किए गए अनुरोध को स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार द्वारा रानीबाग (हल्द्वानी) स्थित एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है। इस निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री Dr. Mahendra Nath Pandey का हार्दिक आभार। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है, इस भूमि का प्रयोग प्रदेश हित में किया जाएगा।”HMT Factory In Uttarakhand

 

HMT Factory In Uttarakhand : बता दें कि नैनीताल जिले में बंद पडी एचएमटी फैक्ट्री की 45.33 एकड़ जमीन केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित कर दी है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि रानीबाग और हल्द्वानी स्थित एचएमटी की 45.33 एकङ भूमि उत्तराखंड सरकार को 72 करोड़ 02 लाख 10 हजार रूपये की आरक्षी मूल्य पर हस्तांतरित कर दी गयी है।

HMT Factory In Uttarakhand

 

 

ये भी पढ़ें : पीसीएस Mains परीक्षा पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उठाये सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published.