Kedarnath Yatra Planning : 25 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में यात्रा की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। खासकर रास्तों में लगने वाले जाम व वैकल्पिक मार्गों पर भी फोकस किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ एनएच व केदारनाथ एनएच को आपस में जोड़ने वाला जर्जर पुल की रिपेयरिंग का कार्य जारी है।
Kedarnath Yatra Planning : बेलनी पुल की रिपेयरिंग में जुटा प्रशासन
केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। प्रशासन रास्तों में लगने वाले जाम व वैकल्पिक मार्गों से निपटने के लिए अपने प्लान के तहत कार्य कर रहा है। तो वहीं जर्जर पुल की रिपेयरिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। करीब 60 साल पहले बना बेलनी पुल अब काफी जर्जर हो चुका था। बीते वर्ष पुल की स्थितियों को देखते हुए इससे केवल छोटे वाहन ही गुजरते हैं।
Kedarnath Yatra Planning : ऐसे में इस वर्ष प्रशासन बेलनी पुल की रिपेयरिंग में जुटा हुआ है। रिपेयरिंग के बाद बेलनी पुल से 22 सीटर गाड़ियां व एम्बुलेंस आसानी से गुजर सकतें। एसपी रुद्रप्रयाग का कहना है कि यात्रा से पहले बेलनी पुल की रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : 6 अप्रैल को देहरादून आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे का करेंगे निरीक्षण