Markets Open In Purola

Markets Open In Purola : पुरोला में खुले बाजार, तनावपूर्ण माहौल के बाद दिखी शांति

उत्तराखंड उत्तरकाशी गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Markets Open In Purola : उत्तरकाशी में कई दिनों के तनाव के बाद शुक्रवार को पुरोला, नौगांव और बड़कोट में शांति दिखी। शहरों में पहले की तरह बाजार खुले लेकिन प्रशासन ने अभी भी धारा 144 को नहीं हटाया है।

 

Markets Open In Purola

Markets Open In Purola  : धारा 144 बरकरार

कई दिनों के तनावपूर्ण माहौल के बाद उत्तरकाशी में शुक्रवार को शांति का माहौल देखने को मिला। पुरोला, नौगांव और बड़कोट में पहले की तरह बाजार खुले लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन की चुनौती बरकरार है। प्रशासन को इस बात की टेंशन है कि हिंदूवादी संगठन ने महापंचायत को रद्द नहीं किया है बल्कि स्थगित किया है। हिंदूवादी संगठनों ने जल्द ही महापंचायत करने का ऐलान किया था जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से भी सतर्क हो गया है।

Markets Open In Purola

Markets Open In Purola  : बता दें की पुरोला में बीते दिनों लव जिहाद के बाद इतिहास में पहली बार दो समुदायों के बीच इस तरह का तनाव देखने को मिला जिसका हल्ला पूरे देश में सुनाई दे रहा है। यही वजह है कि पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत भले ही टल गई हो लेकिन जिला प्रशासन ने अभी भी धारा 144 हटाने का फैसला नहीं लिया है।

 

Markets Open In Purola

 

ये भी पढ़ेंHC ने डिप्टी रेंजरों को रेंज चार्ज दिए जाने के मामले पर की सुनवाई, दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published.