Operation Thoko Squad : कुमाऊं मंडल में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं जो पुलिस विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। बात करें हल्द्वानी शहर की तो 24 घंटों के अंदर ही दो बड़ी वारदात हो चुकी हैं, इसके बाद अब कुमाऊं पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन ठोको स्क्वायड शुरू किया गया है।
Operation Thoko Squad :
कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस ऑपरेशन की शुरुआत की है और कहा कि अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ है पुलिस निडर होकर काम करें और क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है जो उधम सिंह नगर नैनीताल और काशीपुर में तैनात रहेंगी। इसके साथ ही सड़कों पर होने वाले अपराध जैसे महिलाओं से छेड़छाड़ और नशे के कारोबार पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Operation Thoko Squad : इसके अलावा हल्द्वानी की दो घटनाओं पर कुमाऊं डीआईजी ने बताया कि पुलिस लगातार इन दोनों मामलों की जांच में लगी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में इन दिन बारिश के आसार, यहां बर्फबारी की संभावना