Parking Complex In Kainchi Dham

Parking Complex In Kainchi Dham : कैंची धाम में बनेगा पार्किंग कॉन्प्लेक्स, 45 नाली भूमि हस्तांतरित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति नैनीताल पर्यटन लाइफस्टाइल विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Parking Complex In Kainchi Dham : विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में पर्यटक जल्द ही कार पार्किंग की सुविधा का लुफ्त उठा सकेंगे। कैंची धाम में पार्किंग की सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है और पार्किंग के लिए 45 नाली भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की गई है।

Parking Complex In Kainchi Dham :

Parking Complex In Kainchi Dham

Parking Complex In Kainchi Dham : सुविधा मिलने का रास्ता साफ

पर्यटकों के लिए विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में कार पार्किंग बनने वाला है जिसके लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सहमति के बाद 45 नाली भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी है। नैनीताल जिला अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल का कहना है कि पार्किंग निर्माण के लिए पूर्व में जिला प्रशासन के साथ ही पर्यटन विभाग में क्षेत्र में भूमि का चयन किया गया था और भूमि हस्तांतरित की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन अब हस्तांतरित की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बता दें की हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कैंची धाम में विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज का विशाल आश्रम है।

कैंची धामी की बहुत मान्यता है और देश विदेश के पर्यटकों के साथ ही कई दिग्गज कैंची धाम में बाबा नीम करोली महाराज के आश्रीर्वाद के लिए पहुंचते है।

Parking Complex In Kainchi Dham

यह भी पढ़ें :  AICC लिस्ट के बाद कांग्रेस में मचा बवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

Leave a Reply

Your email address will not be published.