Preparation For Counting Of Votes

Preparation For Counting Of Votes : उत्तराखंड में चुनावी मतगणना के लिए प्रशासन की ऐसी हैं तैयारी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Preparation For Counting Of Votes : उत्तराखंड में 10 मार्च यानी कल मतगणना होनी है। ऐसे में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। देहरादून जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाए गए मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारियां और व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।

Preparation For Counting Of Votes :

Preparation For Counting Of Votes

पोस्टल बैलेट मतगणना टेबल पर दो असिस्टेंट, एक मतगणना सुपरवाइजर और एक एआरओ तैनात होगा। वहीं हर मतगणना टेबल पर एक मतगणना असिस्टेंट, मतगणना सुपरवाइजरऔर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेगा।

Preparation For Counting Of Votes

मतगणना असिस्टेंट : 

Preparation For Counting Of Votes : ईटीपीबीएस टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर एक मतगणना असिस्टेंट तैनात होगा और हर कक्ष में ईटीपीबीएस के लिए एक एआरओ भी तैनात रहेंगे साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। आपको बता दें मतगणना स्थल पर कोरोना के मद्देनजर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी साथ ही उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को कोविड के दोनों डोज लगे का प्रमाण पत्र या 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लाना अनिर्वायता होगा।

Preparation For Counting Of Votes

ये भी पढ़ें : पुष्पों की सुगंध से महका राजभवन, दीदार के लिए पहुंचे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.