Promise Of Making Lokayukta

Promise Of Making Lokayukta : 8 सप्ताह में होगी लोकायुक्त की नियुक्ति, सीएम धामी ने किया हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान

उत्तराखंड देहरादून राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Promise Of Making Lokayukta : हाईकोर्ट के 8 सप्ताह में लोकायुक्त की नियुक्ति के फैसले पर सीएम धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि 8 हफ्ते में लोकायुक्त की नियुक्ति करने के फैसले का सम्मान करते हैं और लोकायुक्त के गठन का मामला विधानसभा में प्रवर समिति के अधीन है।

 

Promise Of Making Lokayukta

Promise Of Making Lokayukta : सरकार नहीं करेगी बर्दाश्त

प्रदेश में हाई कोर्ट ने सरकार को 8 हफ्ते में लोकायुक्त की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर सीएम धामी का कहना है कि विधानसभा जैसा भी निर्णय लेगी सरकार उस पर फैसला लेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और भ्रष्टाचार को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

Promise Of Making Lokayukta

बता दें कि कोर्ट ने आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देते हुए नियुक्ति तक लोकायुक्त कार्यालय में खर्च पर रोक लगा दी है। जबकि सरकार की ओर से बताया गया कि 2010 और 11 से अब तक संस्था को आवंटित 36 करोड़ रूपये में से करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हो चुके और इस वर्ष भी दो करोड़ 44 लाख रुपये का आवंटन किया गया है।

 

Promise Of Making Lokayukta

 

ये भी पढ़ें : डोईवाला में 200 साल पुराने मंदिर को असामाजिक तत्वों ने किया ध्वस्त, शिव लिंग को भी किया खंडित

Leave a Reply

Your email address will not be published.