Uniform Citizenship Law Held Meeting

Uniform Citizenship Law Held Meeting : यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर समिति ने की बैठक, कमेटी को मिले 2 लाख से अधिक सुझाव

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजनीति
News Uttarakhand

Uniform Citizenship Law Held Meeting : उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून बनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। समान नागरिकता कानून के लिए बनाई गई समिति ने नैनीताल में बैठक करते हुए लोगों से अपने सुझाव मांगे है। बैठक में सभी धर्मों के लोगों के लिए सामान विवाह एक्ट, लिव इन रिलेशन पर कड़े कानून और महिला सुरक्षा पर सख्त कानून बनाने समेत कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।

 

Uniform Citizenship Law Held Meeting

Uniform Citizenship Law Held Meeting : अहम विषयों पर चर्चा

नैनीताल में समान नागरिकता कानून के गठन को लेकर बनाई गई समिति ने बैठक की। बैठक में कानून को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। कमेटी की अध्यक्ष रंजना देसाई का कहना है कि समान नागरिक संहिता की वेबसाइट पर कानून के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा सुझाव मिल चुके है।

Uniform Citizenship Law Held Meeting

उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा मिले इन सुझावों पर विचार किया जा रहा है।

 

Uniform Citizenship Law Held Meeting

ये भी पढ़ें : नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी हुई शुरू, वाइन और ड्राई फ्रूट से बना स्पेशल केक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.