Pwd Guest House Sinking : जोशीमठ में बड़ा खतरा का सायरन, पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस हुआ असुरक्षित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Pwd Guest House Sinking : जोशीमठ में भू धंसाव का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। होटल माउंट व्यू और मलारी इन के बाद अब दो अन्य होटलों पर चौड़ी दरार पड़ गई है। तो वहीं pwd का गेस्ट हाउस भी तिरछा होने से लोगों में दहशत बढ़ गई है।

 

Pwd Guest House Sinking

Pwd Guest House Sinking : खतरे में दो और होटल

तेजी से हो रहे भू धंसाव के चलते जोशीमठ में हालात दिनों दिन भयावह होते जा रहे है। आलम ये है की शहर के 849 भवनों में दरारें पड़ गई है। तो वहीं अब होटल कॉर्मेट और स्नो क्रेस्ट में दरार पड़ने से खतरा अधिक बड़ गया है। इतना ही नहीं भू धंसाव की चपेट में लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस भी आ गया है और यहां का पूरा भवन एक तरफ तिरछा हो गया है। उधर प्रशासन ने इनके ध्वस्तीकरण की करवाई की तैयारी करते हुए डेंजर होटल और सरकारी भवन को ध्वस्तीकरण के लिए स्टीकर लगा दिए है।

Pwd Guest House Sinking

आपदा प्रबंधन डॉक्टर सिन्हा का कहना है अगर जरूरत हुई तो इन्हें भी ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीआरआई की ओर से इनकी मॉनीटरिंग की जा रही है और मकानों पर क्रेकमीटर लगाए है ताकि दरारों की प्रवृत्ति का पता लगाया जा सके।

 

Pwd Guest House Sinking

 

ये भी पढ़ें : लोक गायिका नीरा छन्त्याल का हुुआ निधन, विमान हादसे में गई जान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.