Ramdev Help Affected Family : जोशीमठ आपदा में प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए योग गुरु रामदेव आगे आए हैं। कनखल के दिव्य योग मंदिर से स्वामी रामदेव ने राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर जोशीमठ के लिए रवाना किया। जोशीमठ में प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए पतंजलि योगपीठ की ओर से दो हजार कंबल और राशन सामग्री भेजी गई है।
Ramdev Help Affected Family : रामदेव की अपील
राहत सामग्री रवाना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पतंजलि योगपीठ तत्पर है। उन्होंने कहा कि आचार्य बालकृष्ण भी जोशीमठ पहुंचकर राहत सामग्री लोगों में बाटेंगे। वहीं स्वामी रामदेव ने दूसरे एनजीओ और संस्थाओं से भी जोशीमठ के लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की।
बता दें कि जोशीमठ में भू धंसाव के चलते हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे है। आलम ये है कि 700 से अधिक घरों में दरारें पड़ने से लोगों और सरकार की चिंताएं बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें : आपदा प्रभावितों को मिलेगा डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा, सचिव मुख्यमंत्री ने दी जानकारी