RT PCR Test Mandatory For Chardham

RT PCR Test Mandatory For Chardham : चारधाम के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य ?

उत्तराखंड उत्तरकाशी चमोली देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन मिशन २०२२ राजकाज रुद्रप्रयाग विशेष
News Uttarakhand

RT PCR Test Mandatory For Chardham : प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूर कर दिया है। अब बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना जांच अनिवार्य नहीं है।

RT PCR Test Mandatory For Chardham : 

RT PCR Test Mandatory For Chardham

टेस्ट अनिवार्य नहीं : 

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सीएम धामी के निर्देशों पर अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए के उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं किया गया। मुख्य सचिव ने यह साफ कहा है की अग्रिम आदेशों तक प्रदेश में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को सीमा पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं है।

RT PCR Test Mandatory For Chardham

RT PCR Test Mandatory For Chardham : हालांकि यात्रियों को पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस बैठक में मुख्य सचिव ने यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा भी की गई। राज्य में आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है वहीं दो साल बाद यहां भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है।

RT PCR Test Mandatory For Chardham

ये भी पढ़ें :  समय से आफिस ना पहुंचने वाले अफसरों की अब खैर नहीं, सीएम पुष्कर ने ​मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.