SDRF Rescued In River : आज चंद्रभागा नदी में पानी का बहाव बढ़ जाने के कारण ऋषिकेश में टापू पर पांच गाय फंस गई और एसडीआरएफ की टीम ने बढ़ी ही सू़झबूझ से उनका रेस्क्यू किया।
SDRF Rescued In River : 
एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू :
ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण टापू पर 5 गायों के साथ ही कई मवेशी फंस गए। चंद्रभागा नदी के टापू पर लगभग 14 बीघा के क्षेत्र में मवेशी पर गए थे। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ टीम को दी, हालांकि उन्हें की एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर एक एक सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं पुलिस और प्रशासन ने नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर आसपास के इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है।
SDRF Rescued In River :एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिस कारण भूमि का कटाव हो रहा है और ऐसे में आसपास के इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है और लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : बढ़ा खतरा, राजधानी में चार लोगों को लगा डेंगू का डंक