Sub Inspector Suspended In Scam

Sub Inspector Suspended In Scam : दरोगा भर्ती घोटाले में बड़ा एक्शन, 20 संदिग्ध सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Sub Inspector Suspended In Scam : उत्तराखंड में दरोगा भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस प्रकरण में 20 संदिग्ध सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद इन 20 संदिग्ध दरोगा पर ये गाज गिरी है।

 

Sub Inspector Suspended In Scam

Sub Inspector Suspended In Scam : डीजीपी के आदेश

विजिलेंस जांच के बीच दरोगा भर्ती घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। 20 संदिग्ध सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। एडीजी वी मुरुगेशन का कहना है कि कार्रवाई डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि आदेश में कहा गया है कि जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक यह 20 संदिग्ध सब इंस्पेक्टर निलंबित रहेंगे।

Sub Inspector Suspended In Scam

बता दें कि 2015-16 में हुए उत्तराखंड दरोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस कर रही है और मामले में विजिलेंस की कुमाऊं यूनिटी 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। जबकि विजिलेंस की रडार पर 40 से 75 दरोगा है जो परीक्षा में धांधली कर दरोगा बने थे। ऐसे में आज इनमें से 20 संदिग्ध दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

 

Sub Inspector Suspended In Scam

 

ये भी पढ़ें : आरआरआर ने फिर दिखाया अपना जलवा, जीता क्रिटिक्स चॉइस का खिताब

Leave a Reply

Your email address will not be published.