Baba Mazar Demolished

Baba Mazar Demolished : थपली बाबा मजार जमींदोज, नाराज लोगों ने किया हंगामा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति नैनीताल पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Baba Mazar Demolished : सीएम धामी के सख्त निर्देश के बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत वन क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने की प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन ने फूलताल ब्लाक स्थित थपली बाबा मजार को जमींदोज कर दिया गया। बाबा मजार को ध्वस्त करने से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

 

Baba Mazar Demolished

Baba Mazar Demolished : डेढ़ सौ साल पुरानी मजार

थपली बाबा मजार को जमींदोज करने के दौरान स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए मजार न ध्वस्त करने पर अड़े रहे। पुलिस ने किसी तरह नाराज लोगों का गुस्सा शांत कराकर मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के रेंजर बिंदरपाल का कहना है कि अवैध मानते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से मजार को हटा दिया गया है।

Baba Mazar Demolished

उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व द्वारा संबंधित मजार को धारणाधिकार प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया था जिसके बाद कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि यहां मजार 120 से डेढ़ सौ साल पुरानी मानी जा रही है।

 

Baba Mazar Demolished

 

ये भी पढ़ें : हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या की गई सीमित, मौसम को देखते हुए लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published.