Bishan Singh Chufal Death Threats : भाजपा के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जहां विधानसभा क्षेत्र में अनिल कापड़ी पर धमकी देने का आरोप लगा है। धमकी देने वाले ने विधायक को गाजर मूली की तरह काट देने की बात कही है।
Bishan Singh Chufal Death Threats : गाजर मूली की तरह कटेगा
डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में अनिल कापड़ी पर धमकी देने का आरोप विधायक ने लगाया है। विधायक चुफाल ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी अनिल कापड़ी ने दी थी और अब उन्हें एक बार फिर से धमकी मिली है।
धमकी में कहा गया है कि वह उन्हें गाजर मूली की तरह काट देगा या इतनी टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा और उनकी मौत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : आज से टी — 20 का आगाज़, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा मुकाबला