Car Caught Fire In Mussoorie

Car Caught Fire In Mussoorie : घुमने आए पर्यटकों की कार में लगी आग, कोई हताहत ​नहीं

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Car Caught Fire In Mussoorie : देर रात मसूरी घूमने आए पर्यटकों ​की गाड़ी में आग लग गई। कार में सवार चारों यात्री सही ​सलामत है। ​हरियाणा के झज्जर इलाके के थे सभी यात्री।

Car Caught Fire In Mussoorie

Car Caught Fire In Mussoorie : हरियाणा से आये थे यात्री

बुधवार को देर रात मसूरी— देहरादून में ऋषि आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार में आग लग गई। मौके पर पहॅंची पुलिस ने आग को काबू किया। जानकारी के अनुसार रात 9 बजे के लगभग हरियाणा के रहने वाले चार दोस्त मसूरी घूमने आए थे। लेकिन देर रात मसूरी झील के पास उनकी गाड़ी गर्म होने लगी तो उन्होंने गाड़ी वापस घुम ली। जब वो लोग चाय पीने के लिए कार से बहार निकले तो थोड़ी देर बाद कार में अचानक आग लग गई थी।

 

Car Caught Fire In Mussoorie

कार में आग लगता देख चारों दोस्त घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहॅंची पुलिस ने आग को काबू कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की कार पूरी तरह जल चुकी है। राहत की बात ये है की सभी लोग सुरक्षित है।

ये भी पढ़े : युवक—युवतियों को ‘धूम मचाना’ पढ़ा भारी, सीज हुई कार

Leave a Reply

Your email address will not be published.