Car Caught Fire In Mussoorie : देर रात मसूरी घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी में आग लग गई। कार में सवार चारों यात्री सही सलामत है। हरियाणा के झज्जर इलाके के थे सभी यात्री।
Car Caught Fire In Mussoorie : हरियाणा से आये थे यात्री
बुधवार को देर रात मसूरी— देहरादून में ऋषि आश्रम के पास एक मर्सिडीज कार में आग लग गई। मौके पर पहॅंची पुलिस ने आग को काबू किया। जानकारी के अनुसार रात 9 बजे के लगभग हरियाणा के रहने वाले चार दोस्त मसूरी घूमने आए थे। लेकिन देर रात मसूरी झील के पास उनकी गाड़ी गर्म होने लगी तो उन्होंने गाड़ी वापस घुम ली। जब वो लोग चाय पीने के लिए कार से बहार निकले तो थोड़ी देर बाद कार में अचानक आग लग गई थी।
कार में आग लगता देख चारों दोस्त घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहॅंची पुलिस ने आग को काबू कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की कार पूरी तरह जल चुकी है। राहत की बात ये है की सभी लोग सुरक्षित है।