Jal Jeevan Mission In Pauri : पौड़ी में जल जीवन मिशन की धीमी पड़ती रफ्तार पर डीएम ने सख्त रूख अपनाया है। पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन की सुस्त चाल पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए है।
Jal Jeevan Mission In Pauri : फरवरी का अल्टीमेटम
पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूरा ना होने पर नगर निगम, जल संस्थान और मिशन के नोडल विभाग स्वजल के अफसरों को फटकार लगाई है। डीएम ने कहा अफसरों की नाकामी के वजह से ही मिशन को पूरा होने में समय लग रहा है। उन्होंने मिशन को फरवरी माह के अंत तक पूरा करने के सख्त़ निर्देश दिए है।
Jal Jeevan Mission In Pauri : नहीं है पेयजल के कनेक्शन
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में अभी भी कई घरों में पेयजल के कनेक्शन नहीें है। यहां लोग अभी भी पानी के लिए तरस रहे है। ऐसे में पौड़ी में दो साल पहले शुरु हुआ जल जीवन मीशन अभी भी अपने लक्ष्य से दूूर है। इस मिशन के तहत हर घर में पानी के कनेक्शन की सुविधा दी जानी थी पर अभी तक केवल 75 फीसदी ही काम हो सका है। जल जीवन रिर्पोट के अनुसार जिले में तय लक्ष्य 18,644 का था जिसमें से 13,983 को कनेक्शन दिये जा चुके है।
ये भी पढ़ें : सरकार ने दिए मुआवजे के लिए 3 विकल्प