CM Dhami On Chardham Yatra : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है जिसको लेकर शासन और प्रशासन मुस्तैदी से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सीएम धामी ने भी चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा कि तैयारियां तेज गति से चल रही है और पिछले साल के मुताबिक इस बार चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं।
CM Dhami On Chardham Yatra : अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल करीब 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा की लेकिन इस बार अब तक 200000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और यात्रा शुरू होने से पहले ही इतने ज्यादा रजिस्ट्रेश इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं हैं। बता दें कि प्रदेश में 22 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज़ होने जा रहा है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।