Dgp Fake Id : साइबर ठगों द्वारा उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी आईडी बनाने का मामला एक बार फिर सामने आया है। जिसमें ठग द्वारा आईडी बनाने के साथ ही डीजीपी अशोक कुमार की फोटो भी लगाई गई थी। वहीं जब यह मामला डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी जानकारी अपनी फ्रेंड लिस्ट में सबको दी जिसके कुछ देर बाद ही अकाउंट को डिलीट कर दिया गया। फिलहाल डीजीपी के निर्देश पर पुलिस महकमा मामले की जांच में जुट गया है।
Dgp Fake Id : अकाउंट किया डिलीट
ऐसा पहली बार नहीं है जब डीजीपी अशोक कुमार के नाम से फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आया हो। इससे पहले डीजीपी के नाम से आईडी बनाकर कुछ लोगों द्वारा गिफ्ट कूपन मांगे गए थे जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और 10 दिनों के भीतर झारखंड और राजस्थान में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
यही नहीं इसी साल मई में एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया था जिसमें पड़ताल के दौरान पुलिस गाजियाबाद के घर पहुंची जहां पता चला कि किसी नाबालिक द्वारा डीजीपी अशोक कुमार की फोटो लगाकर उनकी फर्जी आईडी बनाई गई थी जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। वहीं अब एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया है जिसके जांच के निर्देश दे दिए गए है।
ये भी पढ़ें : यूट्यूबर सौरभ जोशी के बयान पर मचा बवाल, प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ समर्थन