Siberian Birds In Haldwani

Siberian Birds In Haldwani : सात समुंदर पार साईबेरियन मेहमानों ने उत्तराखंड में डाला डेरा, ​वन विभाग करेगा गणना

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल
News Uttarakhand

Siberian Birds In Haldwani : प्रवासी पक्षियों के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग पसंदीदा पास स्थल में से एक है। हर साल ठंड के मौसम में यहां हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी पहुंचते है। ऐसे में सात समुंदर पार साईबेरियन मेहमानों ने उत्तराखंड में डेरा डाल दिया है। इस बार वन विभाग प्रवासी पक्षियों की गणना करने जा रहा है जिसको लेकर 5 टीम भी गठित हो गई है।

 

Siberian Birds In Haldwani

Siberian Birds In Haldwani : 5 टीमें हुई गठित

सात समुंदर पार विदेशी मेहमान नैनीताल पहुंच गए है। ऐसे में इस बार वन विभाग प्रवासी पक्षियों की गणना करने जा रहा है। गणना को लेकर 5 टीमें भी गठित कर ली गई है जो दूरबीन, ड्रोन समेत अन्य तकनीक की भी मदद लेंगी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि प्रवासी पक्षी बैगुल डैम, नानक सागर, सुरई रेंज समेत कई जगहों पर आने शुरू हो गए है।

Siberian Birds In Haldwani

Siberian Birds In Haldwani : उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए ​वन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस साल प्रवासी पक्षियों की गणना होनी है ताकि पक्षियों के बारे में जानकारी मिल सकें।

 

Siberian Birds In Haldwani

ये भी पढ़ें : भाजपा में जिलों के प्रभारी और सह प्रभारियों हुए नियुक्त, इनको मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.