Water Level Increased In Kosi Barrage

Water Level Increased In Kosi Barrage : पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश के बाद कोसी बैराज में बढ़ा जलस्तर

अल्मोड़ा उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल विशेष
News Uttarakhand

Water Level Increased In Kosi Barrage : मानसून सत्र के शुरू होते ही पर्वतीय इलाकों के साथ ही कई मैदानी इलाकों में बारिश के होने के बाद जहां एक लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। तो वहीं कई स्थानों पर यह बारिश कहर बनी हुई है।

Water Level Increased In Kosi Barrage : 

Water Level Increased In Kosi Barrage

जलस्तर अचानक बढ़ा : 

पर्वतीय इलाकों में लगातार भारी बारिश के बाद कोसी बैराज में पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया ।सिंचाई विभाग के अभियंता जावेद अहमद ने बताया कि कोसी बैराज में सुबह जलस्तर 48 सौ क्यूसेक से अधिक पहुंच गया था ।लेकिन कुछ देर बाद यह जलस्तर कम होता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि बैराज में अल्मोड़ा क्षेत्र का बरसाती पानी आता है। लेकिन अभी अल्मोड़ा क्षेत्र में बारिश ना होने के चलते वहां से कोसी बैराज में पानी छोड़े जाने की कोई सूचना नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है।

Water Level Increased In Kosi Barrage

Water Level Increased In Kosi Barrage : सिंचाई विभाग का कहना है कि अगर कोसी बैराज क्षेत्र में जलस्तर बढ़ता है। तो यहां पर लगे सायरन के माध्यम से लोगों को सूचित किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने मानसून को लेकर सभी लोगों से कोसी नदी में अनावश्यक रूप से प्रवेश ना करने की अपील की है।

Water Level Increased In Kosi Barrage

ये भी पढ़ें :  लोकपर्व हरेला को लेकर विधायक अरविंद पांडे की बच्चों से खास अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published.